नकली पुलिस बनकर वाहनों से कर रहे थे वसूली -असली पुलिस ने युवकों को दबोचा

नकली पुलिस बनकर वाहनों से कर रहे थे वसूली -असली पुलिस ने युवकों को दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-04 09:53 GMT
नकली पुलिस बनकर वाहनों से कर रहे थे वसूली -असली पुलिस ने युवकों को दबोचा

डिजिटल डेस्क शहडोल । मुख्यालय में अधिकारियों की नाक के नीचे नकली पुलिस बन युवक वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। इसकी भनक असली पुलिस तब लगी जब कुछ लोगों ने फोन पर सूचना। इसके बाद पहुंची पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू व कार बरामद किया। मामला अवैध वसूली व पुलिस बन धोखाधड़ी का था, लेकिन कोतवाली में आम्र्स एक्ट व शराब पीकर वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया। मामला यह है कि शहर के मेन चौक जय स्तंभ में सोमवार की रात वाहनों की चेकिंग चल रही थी। चौक से लेकर आईजी कार्यालय तक वाहनों की कतार लग गई। इस बीच कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने चेकिंग कर वसूली करने वालों से पूछताछ की। एक ने अपना नाम अजीत सिंह बताया और बोला कि वह कोतवाली में पदस्थ है। इसकी जानकारी कोतवाली टीआई को दी गई। साथ ही 100 डायल को बताया गया। कुछ ही देर में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले अपना नाम अजीत बताने वाला पुरानी बस्ती बराटोला का निवासी संदीप सिंह पिता बृजमोहन सिह निकला। जबकि उसके साथ आशीष सिंह मरावी पिता श्याम लाल मरावी निवासी आईजी बगला के पास इन्द्राबस्ती शहडोल का मौजूद था। उनके पास मौजूद कार क्रमांक एमपी 18 सीए 2539 की तलाशी ली गई, जिसमें एक धारदार चाकू मिला। कार जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 25 (1-एबी)(ए) आम्र्स एक्ट व 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पता चला है कि संदीप ने सोमवार की सुबह परिवार को घुमाने के लिए कार बुक कराई थी। शाम होते ही रीवा रोड व बाणगंगा तिराहे के पास नकली पुलिस बनकर कई वाहन चालकों से 5-5 रुपये वसूले। लोगों की जागरुकता के कारण वे धरे गए। लेकिन पुलिस द्वारा की गई मामूली कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इनका कहना है
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। शिकायकर्ता के अभाव में अवैध वसूली व अन्य कार्रवाई नहीं हुई। जो वाहन चालक थे इनमें से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। आरोपियों के पास मिले अवैध हथियार व शराब पीकर वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
सत्येंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक
 

Tags:    

Similar News