MP में दुराचारियों को होगी फांसी, विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

MP में दुराचारियों को होगी फांसी, विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-25 07:29 GMT
MP में दुराचारियों को होगी फांसी, विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

डिजिटल डेस्क डिण्डौरी।मध्य प्रदेश में दुराचारियों को फांसी की सजा देने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए तैयार किए गए विधेयक को  महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी का  इंतजार है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डिण्डौरी जिले में नर्मदा महोत्सव  कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दुराचार और दुव्र्यवहार के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर है और ऐसे मामले सामने आने पर दुराचारियों को सीधे फांसी दे देना चाहिए। इसके लिए विधेयक तैयार किया जा चुका है और महामहिम राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा है। मंजूरी मिलते ही प्रदेया में ठोस कदम उठाएं जाएंगे।

त्रिदिवसीय होगा आयोजन
  डिण्डौरी जिले में नर्मदा महोत्सव अगले वर्ष से त्रिदिवसीय होगा जिसका आयोजन प्रदेश शासन के द्वारा किया जाएगा। तदाशय की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उत्कृष्ट मैदान पर आयोजित नर्मदा जयंति कार्यक्रम व 31 करोड़ 56 लाख के ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने जिले के विकास को लेकर अनेक घोषणाएं भी की है जिसमें करंजिया, समनापुर और अमरपुर में महाविद्यालय खोले जाने तथा पीजी कालेज में अगले सत्र से एम कॉम प्रांभ करने और मेधावी प्रोत्साहन योजना में कक्षा 12वीं में 75 के स्थान पर 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का कालेज खर्च भाजपा द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहर की सबसे ज्वलंत समस्या जिसमें समनापुर और करंजिया विकासखंड में बांध बनाए जाने को लेकर हो रहे विवाद का पटाक्षेप करते हुए कहा कि बांध जनसमर्थन से ही बनेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों के आक्रोश पर मलहम लगाने की कोशिश भी की और कहा कि मैं बांध बनाने वाला मुख्यमंत्री नही बल्कि आपका भाई हूं आप जैसा कहोगे मैं वैसा करुंगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अधिक   समय तो नहीं दिया और ना ही वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां नर्मदा जी की महा आरती कर सके। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ उनकी पत्नि साधना सिंह मौजूद थी। यहां मंच पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक ओमकार मरकाम, भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुनील जैन, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, संजय साहू, राजेन्द्र पाठक, अशोक अवधिया, तथा महामण्डलेश्वर कालिकानंद महाराज व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

 

Similar News