ट्रेक्टर ट्राली से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार

ट्रेक्टर ट्राली से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-10 08:27 GMT
ट्रेक्टर ट्राली से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार

डिजिटल डेस्क, दमोह। बीती रात यहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम अभाना के जैन परिवार में विवाह समारोह में भाग लेने आया जबलपुर के जैन परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस संबंध में बताया गया है कि जबलपुर से नोहटा थाना के अभाना गांव में आया जैन परिवार, कार से वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबेरा के पुरनयाऊ समीप कार गुरुवार रात करीब 2 बजे के लगभग भूसे से भरे टैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिससे सवार 8 यात्रियों में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आने पर जबेरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया है कि जबलपुर निवासी जयश्री जैन पति प्रवीण जैन (55) निवासी जबलपुर, अरुणा पुत्री अमित जैन (08) निवासी जबलपुर, बल्लू पिता नंदू जैन (30) निवासी अभाना, रजनी पुत्री रविंद्र जैन (30) निवासी जबलपुर, दीपाली पति राहुल जैन (30) निवासी जबलपुर, आकाश पिता अमिताभ सिंघई (10) निवासी जबलपुर, दिशा पति अमिताभ जैन (35) निवासी अभाना जीप क्रमांक एमपी 20 सीडी 8588 से अभाना गांव से रात करीब 12 बजे के बाद जबलपुर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच जीप जब जबेरा थाना क्षेत्र के समीप पहुंची तो वहां भूसे से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे कार सवार जयश्री जैन पति प्रवीण जैन निवासी जबलपुर, अरुणा पुत्री अमित जैन निवासी जबलपुर, बल्लू पिता नंदू जैन निवासी अभाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रात करीब चार बजे के लगभग शेष सभी पांच घायलों को गंभीर हालत में जबेरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। पुरनयाऊ के समीप हुए हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार देर रात जबलपुर निवासी सचिन जैन अपने परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी भूसे से भरी ट्रॉली से टकरा गई। हादसा देर रात साढ़े 12 बजे हुआ, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।  

Tags:    

Similar News