आसमानी बिजली गिरने से तीन किसानों की दर्दनाक मौत

आसमानी बिजली गिरने से तीन किसानों की दर्दनाक मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 06:05 GMT
आसमानी बिजली गिरने से तीन किसानों की दर्दनाक मौत

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, नागपुर/ देवलापार। गाज गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई। घटना पवनी से करीब 3 किलोमीटर दूर सावंगी की है। शनिवार को बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए तीनों िकसान खेत की मेढ़ पर लगे नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी बीच गाज गिरी और तीनों झुलस गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। खेत में काम करने वाले मजदूरों ने दूसरे दिन तीन जले शवों को देख ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंग शेरखाने, रामटेक के पुलिस उपाधीक्षक लोहित मतानी, ग्रामीण अपराध शाखा विभाग के.एस. पुरंदरे, रामटेक के तहसीलदार धर्मेश फुसाटे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त सूरज सदाशिव भलावी (62), सिद्धार्थ श्रीपाद डोंगरे (55) सावंगी , िकशोर उर्फ केसर चिंतू वाढिवे (52), खरपडा सावंगी निवासी के रूप में की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन तीनों किसानों के खेत एक दूसरे के बगल में हैं। देवलापार पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल, नागपुर भेज दिया है। गाज गिरने से मृत्यु होने का मामला दर्ज िकया है। जांच देवलापार के थानेदार सुरेश मंटानी कर रहे हैं।

Similar News