सेल्फी के चक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्य पूर्णा नदी में डूबे, तलाश जारी

सेल्फी के चक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्य पूर्णा नदी में डूबे, तलाश जारी

Tejinder Singh
Update: 2018-08-22 16:14 GMT
सेल्फी के चक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्य पूर्णा नदी में डूबे, तलाश जारी

डिजिटल डेस्क, अकोला। संग्रामपुर के पातुर्डा से करीब खिरोड़ ग्राम में सेल्फ के चक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्य डूब गए। हादसा बुधवार शाम साढ़े 5 बजे का है। बारिश के कारण पूर्णा नदी उफान पर है। इसी बीच राजेश चव्हाण, उम्र 45 साल, उनकी पत्नी सारिका राजेश चव्हाण, उम्र 35 एवं बेटा श्रवण राजेश चव्हाण, उम्र 12 साल तीनों शाम के वक्त नदी किनारे मोबाइल में सेल्फी ले रहे थे। तभी बेटे श्रवण का पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। उसे बचाने के प्रयास में माता-पिता ने भी छलांग लगा दी। इस दौरान पूरा परिवार नदी में बह गया।

एक ही परिवार के तीन सदस्य पूर्णा नदी में डूबे

परिवार जलगांव के जामोद का रहने वाला है। राजेश चव्हाण जामोद के पेट्रोल पंप स्थित नांदूरा मार्ग पर रहते हैं। वो बुलडाणा अर्बन बैंक में लिपिक हैं। सूचना मिलते ही तामगांव पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों की खोज शुरु कर दी गई।

Similar News