खुलासा : करंट लगाकर किया बाघ का शिकार, कुंए में मिला था क्षत विक्षत शव

खुलासा : करंट लगाकर किया बाघ का शिकार, कुंए में मिला था क्षत विक्षत शव

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-08 07:45 GMT
खुलासा : करंट लगाकर किया बाघ का शिकार, कुंए में मिला था क्षत विक्षत शव

डिजिटल डेस्क बालाघाट। विगत 3 जनवरी को पश्चिम बैहर सामान्य परिक्षेत्र के नागझोला में वनविभाग की टीम ने धोबीसिंह पिता मोहसिंह के खेत में बने कुंये से एक टाईगर का क्षत विक्षत शव बरामद किया था। कुंये से क्षतविक्षत हालत में मिले संरक्षित वन्यप्राणी टाईगर के शव के बाद वनविभाग में हड़कम्प मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए मुख्य वनसंरक्षक धीरेन्द्र भार्गव ने वनमंडलाधिकारी मधु विराज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसकी जांच में जुटी टीम को न केवल आरोपियो को पकडऩे में सफलता मिली अपितु जांच टीम ने आरोपियों के पास से अन्य वन्याप्राणियों के अवशेष और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
करंट से हुई थी टाईगर की मौत
नागझोला में खेत के कुंये में मिले टाईगर के क्षत विक्षत शव की पीएम रिपोर्ट से वनविभाग की जांच टीम को पता चला कि टाईगर की मौत किसी जहरीली दवा या कुंये में गिरने से नहीं हुई है। बल्कि ज्यादा संभावना है कि टाईगर की मौत करंट से हुई है। जिसके बाद वनविभाग की टीम ने टाईगर की करंट से मौत होने की दिशा में अपनी जांच आरंभ की और कुछ संदेहियों को उठाकर उसने पूछताछ की तो टाईगर की मौत के रहस्य से परत दर परत पर्दा उठता गया। जांच टीम को आरोपी माड़ासिंह ने बताया कि उसने अपने भतीजे और अन्य साथियों के साथ मिलकर विगत 3-4 दिसंबर को नागझोला बीट के वनकक्ष क्रमांक 1709 में जंगली सुअर और चीतल के शिकार के लिए बिजली तार का करंट बिछाया था। जहां उन्हें टाईगर मृत हालत में मिला था। जिसके बाद सभी टाईगर की मौत से घबरा गये थे। जिससे बचने के लिए उन्होंने टाईगर को किसी तरह से वहां से उठाकर खेत के कुंये तक लाये और उसे कुंये में डाल दिये थे। ताकि किसी को इसका पता न चले। इस दौरान आरोपियों ने जादूटोने की मंशा से टाईगर के मूंछ के बाल उखाड़ लिये थे।

 

Similar News