जमीनी विवाद से तंग होकर कलेक्टर को लिखा पत्र,

आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं जमीनी विवाद से तंग होकर कलेक्टर को लिखा पत्र,

Safal Upadhyay
Update: 2022-05-05 12:06 GMT
जमीनी विवाद से तंग होकर कलेक्टर को लिखा पत्र,

डिजिटल डेस्क, रीवा। जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा गया है कि अब उसके पास आत्महत्या के सिवाय कोई और रास्ता नहीं रह गया है। सिरमौर तहसील के ग्राम बेलासुरसरी सिंह गांव के रहने वाले सत्यम सिंह ने पत्र में लिखा है कि कुछ लोग उसके खेत में जबरन कब्जा कर रहे हैं। आए दिन विवाद होता है। पत्र में कहा गया है कि 2 मई से सिरमौर थाना में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम एवं तहसीलदार के यहां भी आवेदन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि बुधवार की शाम उसके साथ फिर गाली-गलौज हुई है। इन घटनाओं से वह परेशान हो गया है। डर कर जीने की इच्छा समाप्त हो गई है। अब वह और जीना नहीं चाहता है। सरहंगों की वजह से उसकी मॉ डरी-सहमी रहती है। उधर पुलिस का कहना है कि बबूल की डाल गिरने का मामला है। वास्तव में यह पेड़ किसकी भूमि में लगा है, यह पुलिस नहीं बता सकती। राजस्व अमला को संबंधित प्रकरण के संबंध में लिखा गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News