रीवा: शारदेय नवरात्रि में माँ काली मंदिर रानीतालाब में दर्शन के लिये करना होगा नियमों का पालन

रीवा: शारदेय नवरात्रि में माँ काली मंदिर रानीतालाब में दर्शन के लिये करना होगा नियमों का पालन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-15 08:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा कोरोना संक्रमण के समय में शारदेय नवरात्रि में माँ काली मंदिर रानीतालाब में दर्शनार्थी नियमों का पालन करते हुए दर्शन कर पायेंगे। तहसीलदार एवं मेला प्रबंधक आरपी त्रिपाठी ने बताया कि माता मंदिर के पट प्रात: से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर दर्शन कर सकेंगे। मेला परिसर में दुकानों व सायकाल स्टैण्ड आदि की नीलामी नहीं होगी। किसी भी प्रकार का शुल्क दर्शनार्थियों को नहीं लगेगा। मंदिर में आने हेतु प्रवेश द्वार बैरिकेटिंग कर बनाया जावेगा। जहां से दर्शनार्थी प्रवेश कर माता का दर्शन लाइन से मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेंगे तथा लाइन से ही निकास द्वार से बाहर निकलेंगे। मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करना व माता को स्नान कराना पूर्णत: वर्जित रहेगा। बाहर से ही प्रसाद व फूलमाला का अर्पण किया जावेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त शर्तों का पालन न करने व अव्यवस्था फैलाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश नवरात्रि के दौरान उपरोक्त मंदिर एवं परिसर में प्रभाव शील रहेगा। परिसर के अंदर की प्रसाद की सभी दुकानें परिसर के मुख्य द्वार के बाहर लगाई जायेगी। मंदिर की साफ सफाई एवं पोताई मंदिर समिति द्वारा पुजारी के माध्यम से कराई जावेगी। नवरात्रि अवधि में मंदिर में प्रकाश व्यवस्था सजाबट के साथ मंदिर समिति द्वारा की जावेगी तथा मंदिर में सीसीटीव्ही कैमरा मंदिर समिति द्वारा लगवाया जावेगा।

Similar News