शहडोल जिले के आज 19 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त

शहडोल जिले के आज 19 क्षेत्र कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के शहडोल नगरीय क्षेत्र में ग्राम सिंहपुर, वार्ड नंबर 5/7 पांडव नगर शहडोल, वार्ड नंबर 3 पाली रोड शहडोल, बलपुरवा शहडोल, न्यू गांधी चौक शहडोल, बी- 202 स्वास्तिक गैलेक्सी शहडोल, गणेश मंदिर बुढार रोड शहडोल, वार्ड नंबर 39 पुरानी बस्ती शहडोल, वार्ड नंबर 14 घरौला मोहल्ला शहडोल, वार्ड नंबर 18 स्वास्तिक गोल्ड के सामने घरौला शहडोल, पुलिस लाइन शहडोल तथा विकासखंड ब्यौहारी के वार्ड नंबर 18 बनसुकली चौराहा से मोदी पेपर मार्ट में मेन मार्केट ब्यौहारी, विकासखंड बुढार के थाना धनपुरी, वार्ड नंबर 3 बुढार, एसडीओपी ऑफिस धनपुरी, वार्ड नंबर 3 रीजनल हॉस्पिटल धनपुरी, बनियान टोला बुढार, वार्ड नंबर 2 ग्राम बकहो तहसील बुढार, नूरुस्लाम पिता रमजान के घर से नूरमोहम्मद हाफिज के घर तक झिंकबिजुरी जैतपुर कुल 19 स्थानों में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर लगे हुए समस्त प्रतिबंधों को आज 1 सितंबर 2020 की मध्य रात्रि से मुक्त किया गया है। कंटेनमेंट जोन को स्केलिंग डाउन करते हुए 4 मानको का पालन किया जाना अनिवार्य है। जिसमें 14 दिवस तक अन्य पॉजिटिव केसो का नही मिलना, समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारेंटाइन समय पूर्ण किया जाना। माइल्ड पॉजिटिव केस का 14 दिवस होम आइसोलेशन पूर्ण किया जाना एवं कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट किया जाना। जिसके तहत समस्त हाई रिस्क तथा कॅम्यूनिटी कन्टेक्ट का 14 दिवस का क्वारंटाइन दिवस पूर्ण कर लिया गया एवं उक्त अवधि में स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी के मरीजो की जानकारी निरंक पाई गई। फलतः कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट शून्य है।

Similar News