टच फ्री सैनिटाइजेशन, पैरों से पायडल दबाते ही लिक्विड सोप बाहर , नल को हाथ लगाने की जरूरत नहीं             

 टच फ्री सैनिटाइजेशन, पैरों से पायडल दबाते ही लिक्विड सोप बाहर , नल को हाथ लगाने की जरूरत नहीं             

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-20 12:02 GMT
 टच फ्री सैनिटाइजेशन, पैरों से पायडल दबाते ही लिक्विड सोप बाहर , नल को हाथ लगाने की जरूरत नहीं             

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। लोक कर्म विभाग के अभियंता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए टच फ्री सैनिटाइज सिस्टम तैयार किया है। लोक कर्म विभाग के कार्यालय में यह मशीन लगाई गई है, ताकि कर्मचारी व यहां आने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सकें।

मशीन में लिक्विड सोप की बोतल को हाथ लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। पैरों से पायडल दबाते ही लिक्विड सोप हाथ पर गिरता है। नल को भी हाथ लगाने की जरूरत नहीं। मशीन को दो पायडल लगे है। एक पायडल से लिक्विड निकलता है और पायडल से हाथ पर पानी गिरता है। इस तरह बगैर हाथ लगाए ही हाथ धोए जा सकते हैं। लोक कर्म विभाग के अधीक्षक अभियंता विद्याधर सरदेशमुख व जनार्दन भानुसे के मार्गदर्शन में चंद्रशेखर गिरी व राहुल टेंभुर्णे ने एस. एस बॉडी वर्क्स के श्री चहल के सहयोग से यह यंत्र तैयार किया है। मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार ने यह यंत्र बनाने पर अभियंता का अभिनंदन किया है। मुख्य अभियंता समेत अधिकारी-कर्मचारी व काम के संबंध में कार्यालय आने  वाले लोग इस टच फ्री मशीन से सैनिटाइज हो रहे हैं।

टच फ्री सैनिटाइज का यह शहर व जिले का का पहला प्रयोग है इस तरह का प्रयोग हर विभागों व कार्यालयों में हुआ तो कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी इसी तरह उद्योगों में कामगारों के लिए इस तरह टच फ्री सैनिटाइज मशीनें लगाई जाए तो कोरोना को काबू करने में निश्चित ही मदद मिलेगी नागपुर रेड जोन में है इसे देखते हुए इस तरह की पहल को हर स्तर पर बढ़ावा देने की जरूरत है।
 

Tags:    

Similar News