पहले ही दिन स्पाट हुआ टाइगर - कान्हा टार्ईगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन, जांच के बाद ही मिला प्रवेश 

पहले ही दिन स्पाट हुआ टाइगर - कान्हा टार्ईगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन, जांच के बाद ही मिला प्रवेश 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-15 13:35 GMT
पहले ही दिन स्पाट हुआ टाइगर - कान्हा टार्ईगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन, जांच के बाद ही मिला प्रवेश 

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । देश के सबसे विख्यात कान्हा टार्ईगर रिजर्व के तीनो गेटो पर आज शासन ने कुछ शर्तो के साथ टुरिज़म को अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद पहले ही दिन कोई 100 से अधिक पर्यटको ने इन गेटो से पार्क के भीतर प्रवेश किया।  पार्क अथारिटी ने पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए हर टूरिस्ट की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ हर एक गाड़ी को साईनेटाईज़ करने के बाद ही पार्क में प्रवेश दिया। 
उमरपानी मेल टाईगर 
आज कोविड़ सिचुवेशन के बीच जब लगभग ढाई महिने के बाद पार्क खुला तो पहले ही दिन पहली सफारी में पार्क के मुक्की गेट पर पर्यटकों को वनराज के दर्शन हो गये। कान्हा के सबसे प्रसिद्ध बाघो में एक उमरापानी मेल बाघ को विचरण करते देखा।
ऐसे मिल रहा पार्क में प्रवेश 
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन को को विगत 22 मार्च से ही पर्यटन हेतु बंद कर दिया गया था। परंतु अब म.प्र. वन विभाग के द्वारा 15 जून से पर्यटकों के लिये एक बार पून: सफारी प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस हेतु कुछ दिशा निर्देश भी दिये गये है।
 

Tags:    

Similar News