ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया रोडमैप

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया रोडमैप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-01 08:25 GMT
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया रोडमैप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया है। रोडमैप के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। ट्रैफिक में सुधार के लिए 9 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक का आयोजन किया गया है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा ने बताया कि वर्ष 2019 में होने वाली गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में से 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थीं। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। इसके तहत आने वाले साल में ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी  प्रदान करने तथा उन्हें संवेदनशील बनाने के मकसद से लगातार प्रचार-प्रसार  किया जाएगा। इस अभियान में स्वैच्छिक समाजसेवियों से भी मदद ली जाएगी। इसको लेकर 9 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की जा रही है। जिसमें जिला कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के  अतिरिक्त मुख्य रूप से नागपुर निवासी जनाक्रोश संस्था के संस्थापक रवि कासखेड़ीकर तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में नगर  के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों के प्राचार्य तथा कोचिंग संस्थाओं के संचालक भी  उपस्थित रहेंगे। जन आक्रोश संस्था की ओर से विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करने के मकसद से फ्लैक्स  तैयार किए गए हैं, जो शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों को प्रदान किए जाएँगे। 
 

Tags:    

Similar News