ग्रीन बेल्ट तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर बनना संभव नहीं

ग्रीन बेल्ट तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर बनना संभव नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 11:16 GMT
ग्रीन बेल्ट तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर बनना संभव नहीं

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, जबलपुर। शहर के तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर बनने का प्रस्ताव है, लेकिन तेवर क्षेत्र ग्रीन बेल्ट है। यहां चरनोई भूमि है, जहां गाय व अन्य मवेशी चरने आते हैं, इसलिए उक्त भूमि पर यदि ट्रांसपोर्ट नगर बना तो जानवर चरने कहां जाएंगे। इससे चिंतित होकर सीलिंग पीड़ित किसानों ने मप्र गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी से चर्चा की। इस सिलसिले में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर चरनोई भूमि के बावत सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय से अवगत कराया।

चरनोई भूमि के नष्ट होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वामी जी ने सबसे पहले महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले से चर्चा की। इस पर महापौर ने बताया कि तेवर में नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव 10 साल पूर्व किया गया था। उस समय अधिकांश भूमि चरनोई मानी जाती थी, अब तेवर नगर निगम क्षेत्र में आ चुका है। महापौर ने इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा करने की बात स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी से कही। इस दौरान मौजूद रहे डॉ. पीजी नाजपांडे, मदन दुबे, देवी सिंह राजपूत, भगवानदास सोनी, राममिलन शर्मा, परसराम पटेल, बलराम पटेल, राकेश पटेल, प्रताप पटेल आदि ने स्वामी जी के प्रयासों की प्रशंसा की।

Similar News