छग के व्यवसायी से धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार -ठगे थे 5 लाख रुपए

छग के व्यवसायी से धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार -ठगे थे 5 लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-08 09:38 GMT
छग के व्यवसायी से धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार -ठगे थे 5 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क  कटनी । छत्तीसगढ़ के व्यवसायी को जड़ी बूटी देने के बहाने कटनी बुलाकर 5 लाख रुपयों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि वैद्यराज बनकर छत्तीसगढ़ के नगरी पहुंचे आरोपी ने मेडिकल दुकान संचालिक करने वाले नमन जैन से संपर्क साधा और कटनी में असरदार जड़ी बूटियां देने का झांसा दिया था। 
रुपए मिलने के बाद ही जड़ी बूटी देने की बात कही
 5 नवंबर को नमन जैन अपने साथियों क्रमश: रजक नाटा, मयंक जैन व महेंद्र साहू के साथ कार में सवार होकर कटनी पहुंचा। दूसरे दिन 6 नवंबर को वे पुन: पन्ना रोड पर पहुंचे जहां मंटोला के समीप दो व्यक्ति उनसे मिले और तालाब के पास ले जाकर रुपए मिलने के बाद ही जड़ी बूटी देने की बात कही। जब व्यवसायी ने 5 लाख रुपए उन्हें दिए तो वे पहाड़ी के तरफ गए और चंपत हो गए। इसके बाद खुद को ठगी का शिकार हुआ जानकर व्यापारी ने डायल 100 में सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120बी के तहत अपराध कायम किया था। एसपी के निर्देश पर सीएसपी एमपी प्रजापति ने कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह सहित माधवनगर, कोतवाली व एनकेजे प्रभारी के साथ पतासाजी प्रारंभ की। पुलिस की टीम पहाड़ी की सर्चिंग करते हुए शाहनगर के परसवारा गांव पहुंची जहां दद्दू सिंह पारधी, निवासी हरदुआ रीठी व वैद्यराज धनपत  भजोदत्ता राव निवासी ग्राम इंदापुजारी छत्तीसगढ़ को पकड़ा। उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने व्यवसायी से धोखाधड़ी करना स्वीकार कर लिया जिनके पास से 1 लाख 42 हजार 5 सौ रुपए भी बरामद किए गए। अग्रवाल पारधी, राजसी पारधी, आरन पारधी व वीर सिंह पारधी फरार हैं जिनकी मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

Tags:    

Similar News