ग्राम कुंअरपुर में नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत, बाढ़ देखने गए थे 

ग्राम कुंअरपुर में नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत, बाढ़ देखने गए थे 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-03 12:50 GMT
ग्राम कुंअरपुर में नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत, बाढ़ देखने गए थे 

 डिजिटल डेस्क,दमोह। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर हटा थानांतर्गत ग्राम कुंअरपुर में बरसाती नाले में डूब जाने से दो बच्चों की मौत हो गई । दोनों बच्चे नाले में बाढ़ का पानी देखने गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले की मेढ़ की मिट्टी खिसकने के कारण दोनों में से कोई एक बालक नाले में गिरा होगा जिसे बचाने के प्रयास में दूसरे को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । ग्रामीणों के अनुसार अभी हाल ही में नाला का गहरीकरण किया गया था और उसकी मिट्टी किनारे मेढ़ पर ही डाल दी गई थी। यही मिट्टी दुर्घटना का कारण बनी होगी । 

घर पर बताकर नहीं आए थे दोनों बच्चे

घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर बारह बजे राजा पिता अवधबिहारी पटैल उम्र 11वर्ष व रामजी पिता बालकेश पटेल उम्र 12 वर्ष नाले में आये बाढ़ के पानी को देखने घर से बिना बताए गए थे। ढेड़ घण्टे तक बच्चे घर पर नहीं दिखे तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया तब खबर मिली कि  राजा नाले में डूब गया हैं लोगो ने उसे बाहर निकाला तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। दर्जनों लोगों ने दूसरे बच्चे की खोज की तो रामजी घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर पानी के नीचे मृत मिला। घटना की  सूचना पर हटा पुलिस के पहुंचने के बाद ही दोनों शवों को सिविल अस्पताल हटा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना का कारण है कि अभी कुछ दिनों पहले ही गांव के पास रहवासी क्षेत्र में ग्राम पंचायत ने गहरीकरण के नाम पर नाले को खोदकर उसकी मिट्टी किनारे पर रख दी हैं ।आशंका जताई जा रही हैं कि बच्चे किनारे बाली मिट्टी पर ही बैठे होंगे कि अचानक मिट्टी खिसकने से घटना घटित हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया ।मृतक राजा के पिता शिक्षक है तथा यह उनका अकेला बेटा था । घटना के बाद ग्राम कुआरपुर में। शोक का माहौल ब्याप्त है।

Tags:    

Similar News