रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर 200 स्टूडेंट्स हुए चयनित

मेगा जाॅब फेयर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर 200 स्टूडेंट्स हुए चयनित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-08 14:04 GMT
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर 200 स्टूडेंट्स हुए चयनित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा जाॅब फेयर स्टूडेंट्स के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दो दिवसीय मेगा जाॅब फेयर में 200 स्टूडेंट्स चयनित हुए।  विश्वविद्यालय  के हेड ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट श्री अभिषेक श्रोती ने बताया कि मेगा जाॅब फेयर में मध्य प्रदेश के कई शहरों के लगभग 1200 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस मेगा जाॅब फेयर में देश-विदेश की नामी गिरामी बहुराष्ट्रीय कंपनियां जैसे कि टेक महिन्द्रा, बजाज मोटर्स, मैग्नम ग्रुप, मिकुनी इंडिया प्रा.लि., एक्सिस बैंक लि., आईसीआईसीआई बैंक, कोलाबेरा, एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट, सिक्योर डायग्नोस्टिक प्रा.लि., केयर सॉफ्ट इंक, रोजगारमंत्राडाटकाॅम, एडूवांटेज प्रा.लि., आईसेक्ट लर्न, आईसेक्ट लि. आदि ने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों को चयनित किया गया। स्टूडेंट्स के चेहरों पर खुशी की लहर साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही बताया कि विष्वविद्यालय प्रतिवर्ष मेगा ओपन जाॅब फेयर का आयोजन करता है। जिससे हमारे प्रदेश के छात्रों को एक ही मंच पर अपना भविष्य संवारने का मौका मिल सके। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।

Tags:    

Similar News