दो दिवसीय रामटेक साहस और ऐतिहासिक पर्यटन महोत्सव

आयोजन दो दिवसीय रामटेक साहस और ऐतिहासिक पर्यटन महोत्सव

Tejinder Singh
Update: 2022-03-20 08:56 GMT
दो दिवसीय रामटेक साहस और ऐतिहासिक पर्यटन महोत्सव

डिजिटल डेस्क, रामटेक.पर्यटन संचालनालय और जिला प्रशासन नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सुबह 11 बजे दो दिवसीय रामटेक साहस और ऐतिहासिक पर्यटन महोत्सव का आगाज किया गया। खिंडसी बैक वाॅटर परिसर में आयोजित समारोह में विधायक एड.आशीष जयस्वाल के हाथों महोत्सव का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आर.विमला ने की। इस अवसर पर पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे, एसडीओ वंदना सवरंगपते, तहसीलदार बालासाहेब मस्के,  विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवांगरे- वर्मा, जिप नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर विशेष रूप से उपस्थित थे। रामटेक के पर्यटन तथा प्राचीन ऐतिहासीक स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से आयोजन किए जाने की जानकारी आयोजकों ने दी। शनिवार को लेक साइड ट्रैक, पक्षी निरीक्षण, ओपन वाॅटर स्विमिंग स्पर्धा, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी राइड, साहसी उपक्रम, चित्रकला, फोटोग्राफी स्पर्धा, पारंपारिक वेशभूषा, आखाड़ा प्रात्याक्षिक, बचत गट दालन उद्घाटन एवं मार्गदर्शन, अॅडवांटेज रामटेक और रामटेक कृृृृषि पर्यटन विषय पर चर्चा सत्र, हैरिटेज ट्रैक, आकाश निरीक्षण, लेक साइड कॅम्प तथा शाम सांस्कृृृृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Tags:    

Similar News