वर्धा और गोंदिया में देवी विसर्जन के दौरान दो मृत, यवतमाल में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

वर्धा और गोंदिया में देवी विसर्जन के दौरान दो मृत, यवतमाल में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

Tejinder Singh
Update: 2020-10-26 16:31 GMT
वर्धा और गोंदिया में देवी विसर्जन के दौरान दो मृत, यवतमाल में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, वर्धा। नवरात्रि के समापन के साथ देवी विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। वर्धा जिले की सेलू तहसील तथा गोंदिया जिले की आमगांव तहसील में देवी विसर्जन करने गए दो युवकों में से एक ही गंभीर चोट लगने से तथा दूसरे की डूबने से मौत हो गई। ग्राम केलझर स्थित गिट्टी खदान के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के दौरान मंडल द्वारा स्थापित देवी की प्रतिमा का विसर्जन करते समय हनुमान चिंधू धोटे (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी घटना गोंदिया जिले की आमगांव तहसील अंतर्गत ग्राम मक्कीटोला में हुई। मक्कीटोला निवासी दुर्गेश कारूजी वट्टी (27) रविवार दोपहर 1 बजे के दौरान दुर्गा मंडल द्वारा स्थापित प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब में गया था। कीचड़ से पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 

प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी से लगा ली फांसी

उधर यवतमाल के ग्राम अंबोड़ा में प्रेमी युगल ने शनिवार रात गांव के पास स्थित नीम के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार सुबह मामला उजागर हुआ। महागांव से मात्र 4 कि.मी. दूरी पर स्थित अंबोड़ा निवासी शेख रूबीना शेख मंजूर (21) और अंकुश भालेराव (22) के बीच  प्रेम संबंध थे। लेकिन रूबीना के परिजनों ने उसका विवाह किसी और के साथ तय कर दिया था। 28 अक्टूबर को उसका विवाह होनेवाला था। लेकिन इससे पहले ही रूबीना ने अंकुश के साथ मिलकर खुदकुशी कर ली। 

Tags:    

Similar News