रफ्तार का कहर, अलग अलग हादसों में दो की मौत, दो घायल

रफ्तार का कहर, अलग अलग हादसों में दो की मौत, दो घायल

Tejinder Singh
Update: 2017-12-01 17:04 GMT
रफ्तार का कहर, अलग अलग हादसों में दो की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, अकोला। गुरुवार रात साढ़े 12 बजे शेगांव की तरफ जा रही राज्य परिवहन निगम की बस और मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी टैंपो के पड़खच्चे उड़ गए। इस दौरान वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बालापुर तहसील के कान्हेरी फाटे की बताई जा रही है। नागपुर से शेगांव जा रही रापनि की बस क्रमांक एमएच-40-एक्यू-6453 अकोला से रात 12 बजे के करीब निकली। जो शेगांव के लिए रवाना हुई थी। सड़क में कान्हेरी फाटे के पास बस सामने से आ रहे आदित्य "गुड़पट्टी" बिक्री करने वाले वाहन से टकरा गई। जिसका नंबर एमएच-30-एवी-0185 बताया जा रहा है।

दर्दनाक हादसे में चालक की मौत
इस हादसे में 27 वर्षीय महेंद्र सावंग की मौत हो गई। जबकि उसके साथ का एक अन्य सहयोगी बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले में नागपुर के हजारी बाग निवासी बस चालक किरण श्रीकृष्ण काले की शिकायत पर बालापुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच पुलिस निरीक्षक विनोद ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमार मिश्रा मामले की जांच कर रहे हैं।

गोंदिया में बाईक सवार की मौत, पीछे बैठे दो लोगों को आई गंभीर चोट
उधर गोंदिया में आमगांव के महाकाली पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब तेज रफ्तार बाईक ने अनियंत्रित होकर पंप के पास खड़े बाइक सवार को टक्कर मार थी। हादसे में बाईक सवार मो अली सैयद की मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठे दो लोगों को गंभीर चोट आई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घायलों का इलाज कराया गया। प्रमोद डोहरे नामक शख्स ने थाने में शिकायत दर्द कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

Similar News