स्टेट जीएसटी के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले, विभाग में मचा हड़कंप

स्टेट जीएसटी के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले, विभाग में मचा हड़कंप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-18 09:26 GMT
स्टेट जीएसटी के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले, विभाग में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट जीएसटी कार्यालय में पदस्थ दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण दफ्तर में हड़कंप का माहौल है। पॉजिटिव पाए गए अधिकारी एंटी इवेजन शाखा के हैं, जो करीब एक सप्ताह पूर्व कटनी में छापा कार्रवाई के दौरान निजी फर्म के उन कर्मचारियों के संपर्क में आ गए जो पहले से कोरोना संक्रमित थे। लिहाजा दोनों अधिकारी कोरोना टेस्ट कराने के साथ होम आइसोलेट चल रहे थे। इधर कोरोना संकट के बीच जीएसटी के छापों को लेकर कई व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं। हालाँकि एंटी इवेजन शाखा के संयुक्त आयुक्त सुनील मिश्रा का कहना है कि जीएसटी के टैक्स और अन्य सभी कामकाज ऑनलाइन होते हैं, दफ्तर में भी उन ही कर्मचारियों को बुलाया जाता है, जिनकी जरूरत है, सभी तरह की सावधानियाँ बरती जा रही हैं।
346 से वसूला 40 हजार से ज्यादा का जुर्माना
 रोको-टोको अभियान के तहत गुरुवार को 346 व्यक्तियों से 40620 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 330 व्यक्तियों से 33100 तथा ननि द्वारा 8 व्यक्तियों से 6720 रुपये एवं एसडीएम अधारताल के दल द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। वहीं गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने 105 चलान काटे जिन पर 25 हजार रुपय जुर्माना वसूला गया।
 

Tags:    

Similar News