आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच घायल

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-03 08:10 GMT
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, बालाघाट।  तूफानी वर्षा और आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मछली मारने वाले दो युवकों की मौत हो गई जबकि उसके पांच साथी घायल हो गए। ये पांचों झटका खाकर जमीन पर गिर गए थे तो मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के ही स्वाथ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार देकर इनको छुट्टी दे दी गई । घटना के संबंध में बताया गया है कि  रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम दैतबर्रा में आकाशीय बिजली गिरने से तालाब किनारे सात लोगों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग बाल-बाल गये है।

मिली जानकारी अनुसार 45 वर्षीय राजाराम पिता कडवु लाडे, 20 वर्षीय दिनेश पिता तेजलाल मेश्राम, 22 वर्षीय उत्तम पिता जियालाल खडग़े, 25 वर्षीय बस्तीराम पिता सोहनलाल कोल्हे, 50 वर्षीय सोहन पिता कडवू, 25 वर्षीय संतोष पिता डोमा कोल्हे और 45 वर्षीय नंदु पिता भोयर खोडपे मजदूर का काम करते है। यह सभी  दोपहर मछली मारने गांव के बड़े तालाब गये हुए थे। जहां मछली मारने के बाद लगभग अपरान्ह 4 बजे सभी मछली का बंटवारे करने उसे तौल रहे थे। इस दौरान ही मौसम परिवर्तन होने के कारण आकाशीय बिजली चमकी और आंधी, तूफान प्रारंभ हो गया। इससे पहले की वह लोग कहीं छिप पाते, एकाएक आकाशीय बिजली दिनेश मेश्राम और राजाराम लाडे के ऊपर गिरी , जिससे कुछ ही दूरी पर बैठे अन्य लोग बिजली के झटके से जमीन पर गिर गये। आकाशीय बिजली की चपेट में आये दिनेश मेश्राम का सीना और पैर तथा राजाराम का पैर पूरी तरह से जल गया था। ग्रामीणों की मदद से  दिनेश मेश्राम और राजाराम लाडे को उपचारार्थ वारासिवनी चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव बरामर कर उसे सुरक्षित रखवा दिया है। जिनके शवों का पोस्टमार्टम रविवार 2 जून को किया जायेगा।

Tags:    

Similar News