बैंक में रेलकर्मी के बैग से दो महिलाओं ने उड़ाए 49 हजार

हरपालपुर बैंक में रेलकर्मी के बैग से दो महिलाओं ने उड़ाए 49 हजार

Ankita Rai
Update: 2022-09-07 12:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरपालपुर| थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई शाखा के अंदर दो अज्ञात महिलाओं ने एक रिटायर्ड रेलकर्मी के थैले से 49 हजार रुपए चुरा लिए। पासबुक में इंट्री कराने के लिए लाइन में पीछे खड़ी दो महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे दो अज्ञात महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गईं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत रगौली निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी  रामकृपाल विश्वकर्मा ने सुबह 11 बजे के लगभग नगर के व्यस्तम बाजार में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 49 हजार रुपए निकाल कर अपने बैग में रख लिए। बुजुर्ग रेलकर्मी पासबुक में इंट्री कराने बैंक परिसर में स्थित एटीएम बूथ पर लाइन में लग गए। इसी दौरान अज्ञात दो महिलाओं में बुजुर्ग रेलकर्मी के बैग की चेन खोलकर उसमंे रखे 49 हजार रुपए उड़ा दिए। कुछ देर बाद जब बुजुर्ग ने अपने बैग को देखा तो उसमें 49 हजार रुपए गायब थे। रकम चोरी होने की सूचना बैंक अधिकारियों से बात की। चोरी की खबर से बैंक में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो संदिग्ध महिलाएं नज़र आई। पुलिस को शक है कि इन्होंनेे ही चोरी की हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News