दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक में अज्ञात तत्वों ने लगा दी आग - बड़ी लापरवाही : पुलिस कस्टडी के बावजूद हुई घटना

दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक में अज्ञात तत्वों ने लगा दी आग - बड़ी लापरवाही : पुलिस कस्टडी के बावजूद हुई घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-04 11:48 GMT
दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक में अज्ञात तत्वों ने लगा दी आग - बड़ी लापरवाही : पुलिस कस्टडी के बावजूद हुई घटना


डिजिटल डेस्क शहडोल । पुलिस कस्टडी में होते हुए भी एक कार व बाइक को अज्ञात तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह जलकर खाक हो गए। यह घटना बुढ़ार थानांतर्गत ग्राम लालपुर के पास की है। यह वही कार व बाइक हैं जो एक दिन पहले शनिवार रात हादसे का शिकार हुई थीं। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। आग लगाने के मामले में बुढ़ार थाने में अज्ञात के विरुद्ध धारा 435 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम करीब 8 बजे कार क्रमांक सीजी 12 एटी 7131 बाइक क्रमांक एमपी 18 एमई 8340 से टकराने के बाद आटो से भिड़ गई थी। हादसे में बाइक सवार की मौत हुई, तथा आटो में सवार धनपुरी निवासी एक परिवार आहत हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बुढ़ार पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए वाहनों को अभिरक्षा में ले लिया था। रात हो जाने के कारण हादसे से क्षतिग्रस्त वाहनों को वहीं खड़ा रहने दिया गया। स्थल पर कुछ निजी लोगों को तकवारी के लिए रखा गया। लेकिन रात के समय किसी ने कार व बाइक को आग के हवाले कर दिया। जबकि आटो को कुछ नहीं हुआ। इस घटना को लेकर बुढ़ार पुलिस की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि उसने वाहनों की सुरक्षा के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए।
टीआई से मांगा जवाब
नियमानुसार पुलिस को वाहनों की सुरक्षा करनी चाहिए। ऐसा क्यों हुआ, इस लापरवाही पर बुढ़ार टीआई से जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं आने पर कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश गोस्वामी, एसपी शहडोल
 

Tags:    

Similar News