मेडिकल अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में 46 प्रतिशत तक सैम्पल कोविड पॉजिटिव

मेडिकल अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में 46 प्रतिशत तक सैम्पल कोविड पॉजिटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-16 09:21 GMT
मेडिकल अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में 46 प्रतिशत तक सैम्पल कोविड पॉजिटिव

 इस भयावह स्थिति से अब केवल आत्म संयम ही बचा सकता है

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड टेस्ट के परिणाम बताने वाले आँकड़े भयावह हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में पिछले 5 दिनों में करीब 30 प्रतिशत सैम्पल पॉजिटिव आए हैं। इसमें 10 सितम्बर को तो 46 प्रतिशत सैम्पल पॉजिटिव थे। जबलपुर में  20 मार्च को पहला पॉजिटिव मिलने के बाद से अब तक 91,672 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें 6,847 लोग पॉजिटिव पाए गए। इन आँकड़ों से संक्रमण दर 7.46 प्रतिशत होती है, जिसमें वो मरीज शामिल ही नहीं हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट नहीं  कराए और ठीक हो गए या मौत के मुँह में समा गए। जानकारों मानना है कि इस विकट स्थिति से केवल आत्मसंयम ही बचा सकता है।
चौंकाने वाले हैं आँकड़े
घर-घर में सर्दी, खाँसी और बुखार के  मरीज हैं। बहुत से मरीज जागरूकता और संसाधनों के अभाव में टेस्ट कराने ही नहीं जाते हैं। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के आँकड़े तो बेहद चौंकाने वाले हैं। यहाँ 9 सितम्बर से 13 सितम्बर के बीच कुल 1327 सैम्पलों की जाँच की गई, जिसमें से 396 लोग पॉजिटिव निकल आए। ये संख्या भयावह  है और भविष्य के खतरे का संकेत  दे रही है। प्रशासन ने जैसे ही जाँच बढ़ाई है, प्रतिदिन के मरीजों की संख्या 2 सौ पार कर गई है। अगर आने वाले समय में लोगों ने आत्मसंयम का रास्ता नहीं अपनाया तो यह कोरोना विस्फोट कहर ढा देगा। 

Tags:    

Similar News