यूपी, रीवा से आकर उड़ाते थे दोपहिया वाहन - चार बाइक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

यूपी, रीवा से आकर उड़ाते थे दोपहिया वाहन - चार बाइक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-15 12:43 GMT
यूपी, रीवा से आकर उड़ाते थे दोपहिया वाहन - चार बाइक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

डिजिटल डेस्क कटनी । रीवा और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से कटनी आकर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने निर्देश जारी किए थे। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बस स्टैंड चौकी प्रभारी सिद्धार्थ राय, साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक पुष्पराज ङ्क्षसह आदि की टीम गठित करके पतासाजी के लिए लगाया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने रीवा जिले के मऊगंज थानांतर्गत ग्राम गुरहटा से मुन्ना उर्फ उदय प्रकाश पिता हर्ष लाल साकेत, विष्णु कांत उर्फ बंटा प्रजापति पिता मुकेश प्रजापति ग्राम पैपखार व जीतलाल साकेत पिता रामनिहोर साकेत निवासी ग्राम सराय फते थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को पकड़ा जिनके कब्जे से चार चोरी के वाहन जब्त किए गए। एक आरोपी प्रयागराज निवासी सुनील साकेत फरार है। आरोपियों ने पूछताछ में कटनी से वाहन चोरी करने का अपराध
स्वीकार किया। जब्त वाहनों में 3 सितंबर 2020 को चोरी हुई शिवाजी नगर निवासी प्रमोद कुशवाहा पिता राम प्रताप कुशवाहा की मोटरसाइकिल एमपी 66 एम 3455, 9 जनवरी को चोरी हुई विनीत सिंह पिता अनूप सिंह बघेल निवासी भैंसवाही की मोटरसाइकिल एमपी 17 एमएस 3362, 13 दिसंबर को चोरी हुई निखिल तिवारी पिता अशोक तिवारी निवासी शास्त्री कालोनी की मोटरसाइकिल एमपी 21 एमके 9006 व एक बिना नंबर का वाहन शामिल हैं। वाहन जब्त करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

Tags:    

Similar News