VHP और बजरंग दल ने किया उदयपुर की घटना का विरोध

शेगांव VHP और बजरंग दल ने किया उदयपुर की घटना का विरोध

Tejinder Singh
Update: 2022-07-01 13:01 GMT
VHP और बजरंग दल ने किया उदयपुर की घटना का विरोध

डिजिटल डेस्क, शेगांव. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में गुरूवार, ३० जून को शहर के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं विविध हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्याकांड के निषेध में आतंकी का पुतला जलाया। राजस्थान राज्य के उदयपुर इस शहर में कन्हैयालाल नामक हिंदू धर्म के युवक की आतंकी संगठन के आंतकियों ने निर्ममता से हत्या की। इस घटना के निषेध में पूरे देश में हिंदू धर्मियों व्दारा रोष व्यक्त किया जा रहा हैं। संत नगरी शेगांव शहर में विश्व हिंदू परिषरद, बजरंग दल तथा आदि विविध हिंदुत्ववादी संगठनों के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने गुरूवार, ३० जून को सुबह ११ बजे स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर एकजुट होकर राजस्थान के उदयपुर शहर में हिंदू धर्मीय कन्हैयालाल की हत्या के निषेध में जोरदार घोषणाबाजी की। इस समय उपस्थितों ने हिंदूत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आतंकी का प्रतिकात्मक पुतला जलाया एवं उसे जुते मारे तथा आतंकी को फांसी देने की मांग की। इस समय विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपमंत्री चंद्रकांत घोराडे, जिला उपमंत्री योगेश भारद्वाज, प्रखंड प्रमुख विजय राठी शहर प्रमुख प्रवीण मोरखडे बजरंग दल संयोजक शुभम ढगे, डॉ. मोहन बानोले, सोमेश काम्बले, अजित नायसे, कीर्ति संघानी, आशीष पांडे, सचिन हिवरे, अमोल शेगोकार, कमलाकर चव्हाण, ललित खंडेलवाल, मुकुंदा खेडकर, सतीश मुरारका, दीपक शर्मा, विशाल ठेंग, प्रतीक मुंडे समेत सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित थें।
 

Tags:    

Similar News