उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कल आएंगे नागपुर, एग्रो विजन प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कल आएंगे नागपुर, एग्रो विजन प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-09 10:49 GMT
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कल आएंगे नागपुर, एग्रो विजन प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू शुक्रवार को नागपुर आ रहे हैं। रेशमबाग में आयोजित एग्रो विजन प्रदर्शनी का वे उद्घाटन करेंगे। इस संदर्भ में बीजेपी शहर अध्यक्ष आमदार सुधाकर ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति का नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। इस मौके पर विधायक सुधाकर देशमुख, अनिल सोले, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे,मिलिन्द माने, महापौर नंदाताई जिचकार,विदर्भ के संगठन मत्री डॉ उपेंद्र कोठेकर  स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। शहर महामंत्री संदीप जोशी, सन्दीप जाधव,किशोर पलांदुरकर, सन्गठन मंत्रीं भोजराज डुम्बे ने सभी पार्षदों, केंद्रीय, राज्य , शहर, मंडल, प्रभाग, बूथ के पधाधिकारियों से उपस्थित रहने का आह्वान किया है। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख चन्दन गोस्वामी ने दी है।


मुख्य मार्ग पर हुआ रिहर्सल
उपराष्ट्रपति के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट से लेकर रेशम बाग तक काफिले के साथ में प्रेक्टिस की गई ।  इस दौरान हर वाहन को नंबर दिए गए। कौन सी गाड़ी किस स्थान पर रहेगी और कहां रुकेगी इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। उपराष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर सेंट्रल जेल के पीछे से मेडिकल चौक होते हुए रेशम बाग पहुंचेगा। 


जिलाधिकारी ने पहले ही ली समीक्षा बैठक
 जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने उपराष्ट्रपति दौरे के संदर्भ में किए जाने वाली व्यवस्था के संदर्भ में समीक्षा बैठक दो दिन पूर्व ही ली। बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी के.एन.के. राव, स्वागत अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी प्रकाश पाटील, स्वास्थ्य उपसंचालक डा. संजीव जायस्वाल, जिला शल्य चिकित्सक हेमंत निंबालकर, एग्रोविजन के रमेश मानकर, एयर इंडिया के वसंत घोरडे, उपविभागीय राजस्व अधिकारी बालासाहब कोलेकर, उपजिलाधिकारी शिरीष पांडे, रवींद्र खजांजी, राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी रमेश येवले सहित विविध विभागों के आलाधिकारी उपस्थित थे।

Similar News