कोरोना पाजिटिव मरीजों का डांस करते विडिय़ो सोशल मिडिय़ा में वायरल

कोरोना पाजिटिव मरीजों का डांस करते विडिय़ो सोशल मिडिय़ा में वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-25 13:44 GMT
कोरोना पाजिटिव मरीजों का डांस करते विडिय़ो सोशल मिडिय़ा में वायरल

सीएचएमओ ने कहा मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहकर जल्दी रिकवर कर सकते मरीज
डिजिटल डेस्क बालाघाट
। जिले में कोरोना संक्रमित पाये गये भजियादंड के तीन श्रमिकों का डांस विडिय़ो वायरल हुआ है। ये श्रमिक मुंबई से 17 मई को जिले में लौटे थे। जिनमें से पहला मरिज 20 मई और उसके साथ ही लौटे दो अन्य श्रमिक 22 मई को कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा गायखुरी के सरदार पटेल होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज में निर्मित कोविड़ हास्पिटल में रखा गया था। यहां इन मरिजो को मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाये रखने प्रशासन ने कोविड़ वार्ड में टी.व्ही. का भी इंतजाम किया था। जहां नहाने जाते वक्त इन श्रमिकों का एक डांस विडिय़ो सोशल मिडिय़ा में आया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है।
डॉंक्टरों ने कहा था प्राणयाम करें मस्ती में डांस करते दिखे मरिज
बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. मनोज पांडे ने बताया की कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के मन में बेहद भय का महौल है ऐसे में जरूरी है कि मरिज मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहे। जिसके लिये हमारे द्वारा उन्हे प्राणयाम और एक्सरसाईज़ करने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होने डांस किया, हालंाकि इन परिस्थितयों में मरिजों का मन से स्वस्थ्य रहना जरूरी है अत: हमने इन्हे इसके लिये कुछ कहा नही है। मरिजों को यह बात बताई जा रही है कि कैसे उपचार के साथ साथ वे नियमित योगा प्राणायम और एक्सरसाईज़ के जरिये जल्द ठिक हो सकते है।
 

Tags:    

Similar News