बिजली चोरी के प्रकरणों में करोड़ों रुपए जमा कराना भूल गई विजिलेंस की टीम

बिजली चोरी के प्रकरणों में करोड़ों रुपए जमा कराना भूल गई विजिलेंस की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-19 09:10 GMT
बिजली चोरी के प्रकरणों में करोड़ों रुपए जमा कराना भूल गई विजिलेंस की टीम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विजिलेंस विभाग द्वारा पिछले दो साल में कार्रवाई करके करोड़ों रुपए की बिलिंग तो की गई मगर वसूली में दिलचस्पी नहीं दिखाई। विजिलेंस ने बिजली चोरी व अनियमित उपयोग के करीब 2821 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें स्वीकृत भार के हिसाब से करीब 7 करोड़ रुपये की बिलिंग की गई। आगे रुचि नहीं दिखाई जाने के कारण मात्र 50 लाख रुपए ही कंपनी के खाते में जमा हो सके हैं। 6 करोड़ 59 लाख रुपए की रिकवरी बाकी है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस प्रकरण बनाने के बाद बिलिंग का नोटिस देती है।
काफी दिनों तक राशि जमा नहीं होने की स्थिति में रिकवरी के लिए ओएण्डएम अधिकारियों को सूची दी जाती है। इनके द्वारा भी 1042 प्रकरण बनाए गए हैं। जिनमें एक करोड़ से अधिक की बिलिंग की गई मगर 37 लाख रुपए ही जमा कराए गए हैं। 


 

Tags:    

Similar News