शहडोल: मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 8 विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण 13 अक्टूबर को

शहडोल: मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 8 विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण 13 अक्टूबर को

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 13 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10.30 से जिले के 08 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलो के भवनो का वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण किया जायेगा। जिन विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण होगा उनमें जनपद पंचायत ब्यौहारी के हायर सेकेण्ड्री स्कूल मऊ, सरवाही खुर्द, सेरहा, बसही, हुडरहा, जनपद पंचायत सोहागपुर के एमएलबी शहडोल तथा तहसील जैतपुर के खाम्हीडोल एवं बकहो शामिल है। कलेक्टर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि उक्त निर्माण कार्यो के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के संबंध मंे स्वास्थ्य विभाग तथा गृह विभाग के समस्त दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- सेनेटाइजर तथा तापमान मापक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करंे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देशित किया है कि उक्त विद्यालयों में सुचारू विद्युत व्यवस्था संचालित रहे इसकी व्यवस्थाएं सुलभ कराएं। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक शहडोल से कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

Similar News