आगर-मालवा: मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए मतदान दिवस एवं समय का व्यापक प्रचार-प्रसार करें- ईओ जिला पंचायत डी.एस. रणदा

आगर-मालवा: मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए मतदान दिवस एवं समय का व्यापक प्रचार-प्रसार करें- ईओ जिला पंचायत डी.एस. रणदा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-20 09:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री डी.एस. रणदा ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आगर, बड़ौद एवं लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के अंतर्गत आगर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों के सुचारू संपादन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताकर, 03 नवम्बर को अपना मत निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर देने हेतु जागरूक करने को कहा तथा मतदान दिवस एवं समय का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्र को सेनेटाईज्ड करने तथा मतदाताओं हेतु सेनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स आदि की व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया।

Similar News