कटनी और बड़वारा के 466 मतदान केन्द्रों में आज से वोटिंग शुरू

कटनी कटनी और बड़वारा के 466 मतदान केन्द्रों में आज से वोटिंग शुरू

Safal Upadhyay
Update: 2022-07-01 08:46 GMT
कटनी और बड़वारा के 466 मतदान केन्द्रों में आज से वोटिंग शुरू

डिजिटल डेस्क,कटनी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान विकासखण्ड कटनी और बड़वारा में आज 1 जुलाई को प्रात: 7 बजे से से प्रारंभ हुआ, जो 3 बजे तक चलेगा। जिला प्रशासन द्वारा यहां निर्वाचन से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सभी मतदाताओं से निर्विध्न होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। जिले के दो जनपद पंचायतों कटनी और बडवारा को मिलाकर कुल 466 मतदान केन्द्रों मे 2 लाख 62 हजार 477 मतदाता, मतदान कर 409 पंच, 125 सरपंच, 37 जनपद पंचायत सदस्य सहित चार जिला पंचायत सदस्यों को चुनेंगे। दोनों विकासखण्डों मे निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने दो हजार 50 मतदान कर्मियों के अलावा पुलिस एवं सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।  विकासखण्ड कटनी के 59 ग्राम पंचायतों में कुल 195 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। यहां एक लाख 12 हजार 553 मतदाता है। जिसमें 57 हजार 249 पुरूष, 55 हजार 300 महिला सहित 4 अन्य मतदाता शामिल है। यहां के मतदाता 59 सरपंच, 316 पंच 16 जनपद पंचायत सदस्य और दो जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कटनी में 364 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। यहां 27 संवेदनशील एवं 3 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार विकासखण्ड बडवारा में 419 पंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसलिए यहां अब 66 सरपंच, 316 पंच, 21 जनपद पंचायत सदस्य, और दो जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा। बडवारा में कुल 1 लाख 49 हजार 924 मतदाता है। जिसमे 76 हजार 782 पुरूष और 73 हजार 139 महिला तथा तीन अन्य मतदाता शामिल है। बडवारा विकासखण्ड के कुल 271 मतदान केन्द्र है। इसमें 32 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है।
 

Tags:    

Similar News