बालाघाट का भजियादंड का वार्ड  कंटेनमेंट एरिया घोषित - शेष क्षेत्र बफर जोन

बालाघाट का भजियादंड का वार्ड  कंटेनमेंट एरिया घोषित - शेष क्षेत्र बफर जोन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-21 08:41 GMT
बालाघाट का भजियादंड का वार्ड  कंटेनमेंट एरिया घोषित - शेष क्षेत्र बफर जोन

डिजिटल डेस्क बालाघाट । 20 मई को बालाघाट जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के एक युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर उस व्यक्ति को उपचार के लिए बालाघाट के गायखुरी स्थित कोविड अस्पताल, सरदार पटेल होमियोपैथ कालेज में भर्ती करा दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के गांव में यह संक्रमण न फैले इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श् दीपक आर्य ने ग्राम भजियादंड के संक्रमित व्यक्ति के घर को ईपीसेंटर घोषित करते हुए ग्राम के वार्ड क्रमांक-19 को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। वार्ड क्रमांक-19 को छोड़ कर ग्राम भजियादंड के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।    ग्राम भजियादंड के कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन के लिए वारासिवनी एसडीएम  संदीप सिंह को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है  कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से संदिग्ध कोरोना मरीज को अविलंब डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल बालाघाट लाने एवं वहां के लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए चार लोगों की रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।  कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से कोरोना के संदिग्ध मरीज को जिला चिकित्सालय लाने के लिए इस टीम के पास 24 घंटे एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है। 
 

Tags:    

Similar News