‘‘हम मतदाता जिम्मेदार, डाले वोट सभी नर-नार’’ कलेक्टर-एसपी ने स्वीप रथ को दिखाई हरी झंडी

‘‘हम मतदाता जिम्मेदार, डाले वोट सभी नर-नार’’ कलेक्टर-एसपी ने स्वीप रथ को दिखाई हरी झंडी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। आगर-मालवा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 अन्तर्गत आगर विधानसभा क्षेत्र-166 के 03 नवम्बर को मतदान दिवस पर जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आगर विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए एलईडी युक्त स्वीप प्रचार रथ को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण हेतु रवाना किया। प्रचार रथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में 31 अक्टूबर तक भ्रमण कर मतदाता को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार को प्रयोग करने हेतु जागरूक करेगा। मतदान के दिन कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने संबंधी समझाईश भी रथ के माध्यम से दी जाएगी। रथ में लगी एलईडी पर मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 से बचाव हेतु वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दीतूसिंह रणदा, रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, स्वीप नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीय, खेल अधिकारी शक्ति राउत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News