युवती ने शादी से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

युवती ने शादी से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-24 11:45 GMT
युवती ने शादी से मना किया तो युवक ने साथियों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस में रिपोर्ट करने के 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ  डिजेन्द्र कुमार राठौर निवासी ग्राम सुलखारी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर की महिला के साथ एक तरफा चाहत थी। वह उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन महिला ने इंकार कर दिया।  इसके बाद राजेश रंजिश रखने लगा था। महिला का आरोप है कि वह उसे जान से मारना चाहता था। योजना बनाकर राजेश अपने साथी राहुल सोनी 24 वर्ष, शक्ति गुप्ता 20 वर्ष निवासी जैतहरी एवं नवीन सोनी उर्फ  कृष्णपाल सोनी 26 वर्ष निवासी मानपुर के साथ मिलकर 21 जनवरी की सुबह 7.30 बजे ईंटा भ_ा अमलाई पहुंचे और जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया।
पीडि़त महिला की शिकायत पर धारा 323, 324, 294, 307, 34 ताहि का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अमलाई पुलिस ने विवेचना शुरु की। तीनों आरोपियों को 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार राहुल सोनी, शक्ति गुप्ता थाना जैतहरी व नवीन सोनी मानपुर जिला उमरिया का निगरानी बदमाश है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते, एसआई स्वाती गौतम, विकास सिंह, एएसआई राकेश बागरी थाना कोतवाली शहडोल, प्रआर भूपेन्द्र, नवीन सिह, आरक्षक रामकरण, राकेश, गुलाब सिंह, संदीप तिवारी, शैलेन्द्र भट्ट थाना जैतहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:    

Similar News