हाथों में खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने मार्ग पर बैठकर किया चक्काजाम। 

बिजली, पानी के संकट से जूझ रहे लोग हाथों में खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने मार्ग पर बैठकर किया चक्काजाम। 

Safal Upadhyay
Update: 2022-04-14 13:11 GMT

डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले के ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ में रहने वाली 8 हजार की आबादी इन दिनों बिजली, पानी के संकट से जूझ रही है। जब उनकी समस्या पर अफसरों और नेताओं ने ध्यान नहीं दिया तो गुरूवार को उनके सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित महिलाएं हाथों में खाली बर्तन लेकर दमोह-छतरपुर मार्ग पर पहुंची और चौकी के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगी। महिलाओं की भीड़ को देखकर वाहनों के पहिये जाम हो गए। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन चला। बाद में पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार, पथरिया एसडीएम अंजली द्विवेदी के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान मार्ग के दोनों तरफ एक-एक मीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जिससे तपन भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।
 

Tags:    

Similar News