शराब तस्करी के नए नए फंडे, साड़ी में बोतलें छुपाकर ले जा रही 4 महिलाएं धराईं

शराब तस्करी के नए नए फंडे, साड़ी में बोतलें छुपाकर ले जा रही 4 महिलाएं धराईं

Tejinder Singh
Update: 2019-01-17 14:35 GMT
शराब तस्करी के नए नए फंडे, साड़ी में बोतलें छुपाकर ले जा रही 4 महिलाएं धराईं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब तस्करी को लेकर कोई न कोई मामला आए दिन सामने आया है, ताजा मामले में आरपीएफ तब हैरान हो गई, जब कुछ महिलाएं शराब तस्करी करती पकड़ाईं। गुरुवार को 4 महिलाओं को ट्रेन में शराब तस्करी करते पकड़ा गया। दरअसल महिलाएं साड़ी में छुपाकर 384 शराब की बोतलें लेकर जा रही थी। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए हैं। जानकारी मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतिजा के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

सुबह 10.30 बजे सिपाही विकास शर्मा, अर्जुन सामंतराय, सुषमा ढोमने, उषा तिग्गा गश्त लगा रहे थे। इसी दरमियान प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी ट्रेन नंबर 12589 गोरखपुर-सिकंदराबादा एक्सप्रेस के जनरल कोच में 4 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में दिखाई दीं। उनके पास जाने पर शराब की बू आ रही थी। ऐसे में सिपाहियों ने महिलाओँ से पूछताछ की, लेकिन जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐतो तुरंत उन्हें ट्रेन से उतारकर थाने लाया गया। 

सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह चंद्रपुर की रहने वाली हैं। जो अपने साथ शराब लेकर जा रही थीं। जिसे उन्होंने साड़ी के नीचे पेटीकोट और शॉर्ट पैंट की जेब में रखा था। महिला आरक्षक ने जब उनकी तलाशी ली, तो उसमें 384 बोतलें मिलीं। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए हैं।
 

Similar News