पानी के लिए महिलाओं ने घेरा जीएम कार्यालय

पानी के लिए महिलाओं ने घेरा जीएम कार्यालय

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-19 10:27 GMT
पानी के लिए महिलाओं ने घेरा जीएम कार्यालय

डिजिटल डेस्क धनपुरी । सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित फिल्टर प्लांट की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बीते 4 दिनों से चौपट हो चुकी है। नल ना चलने की वजह से इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। लॉक डाउन में पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था तो महिलाओं ने घरों से बाहर निकलने का निर्णय लिया। सैकड़ों की संख्या में अमराडंडी वार्ड क्रमांक 7 से महिलाओं का समूह पहले फिल्टर प्लांट पहुंचा जहां प्लांट के इंचार्ज आलोक श्रीवास्तव मौजूद नहीं थे। किसी ने उनकी समस्या सुनी और ना समाधान का आश्वासन दिया। 
महिलाएं मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गई, जहां सुरक्षाकर्मी ने कार्रवाई होने की धमकी दी। आक्रोश में महिलाओं ने महाप्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ही खड़े होकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिलाओं का कहना है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महाप्रबंधक से मिलने नहीं दिया गया तो गेट पर ही बैठ कर मुलाकात का इंतजार करेंगे। बताया गया है कि तीन पंप और एक ट्रांसफार्मर जलने से व्यवस्था चौपट हुई है। 7 बोर में से सिर्फ  दो या 3 बोर ही काम कर रहे हैं। रेलवे कॉलोनी, अमराडंडी, चीपहाउस, धनपुरी नंबर 3, उसलापुर सभी जगह पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चौपट है। 

Tags:    

Similar News