30 हजार रूपये की रिश्वत लेते महिला सब इंजिनियर हुई ट्रेप

 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते महिला सब इंजिनियर हुई ट्रेप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-10 14:25 GMT
 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते महिला सब इंजिनियर हुई ट्रेप

डिजिटल डेस्क बालाघाट। आज जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बालाघाट जिले के ग्राम पंचायत खुरसोड़ी में जनपद पंचायत बालाघाट में पदस्थ संविदा उपयंत्री संतोषी भारती को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। बताया जाता है कि महिला संविदा उपयंत्री ने सीसी सड़क और नाली काम के मूल्यांकन के लिए ठेकेदार से 50 हजार रूपये की रिश्वत मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ठेकेदार मुकेश कुमार माहुले ने लोकायुक्त पुलिस में की थी। शिकायत की तस्दीक के बाद आज जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बालाघाट के खुरसोड़ी पंचायत में 30 हजार रूपये की ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए संविदा उपयंत्री संतोषी भारती को गिरफ्तार किया है। उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मांगे थे पचास हजार 
बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत गोंगलई ओर एक अन्य स्थान में किये गये सीसी सड़क और नाली का निर्माण किया गया है, जिसके मूल्यांकन के लिए 50 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। जिसके बाद आज डीएसपी श्री झरवड़े के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने रिश्वत के साथ संविदा उपयंत्री को गिरफ्तार किया।
 

Tags:    

Similar News