जबलपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल को बालाघाट के श्रमिकों ने कराया लेट

जबलपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल को बालाघाट के श्रमिकों ने कराया लेट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-19 09:00 GMT
जबलपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल को बालाघाट के श्रमिकों ने कराया लेट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर से बिहार के सीतामढ़ी के लिए रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को बालाघाट से आये श्रमिकों की बसों ने लेट करा दिया। इस ट्रेन को शाम 7 बजे रवाना होना था और उसके लिए आसपास के जिलों से आये श्रमिकों को दोपहर दो बजे तक स्टेशन पहुँचना था। इसके बाद भी शाम साढ़े 7 बजे बालाघाट की बसें पहुँचनी शुरू हुईं और फिर उनकी जाँच में समय लगने के बाद उन्हें बोगियों में बैठाने का काम शुरू हो पाया। करीब साढ़े 3सौ श्रमिकों को लेकर आई 7 बसों के यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई। उसके बाद 50 मिनट देरी से तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच ट्रेन सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गई। 
पिता को बेटे उठाकर लाये - जरी का काम करने वाले मोहम्मद इस्तियाक जो कि लकवाग्रस्त थे को उनके बेटे अनवर एवं एहतेकाम उठाकर ट्रेन की बोगी तक लाये। उनका कहना था कि वे लॉक डाउन के कारण न तो इलाज करा पा रहे थे और न घर वापस जा पा रहे थे। 
 

Tags:    

Similar News