बैतूल: विश्व निमोनिया दिवस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बैतूल: विश्व निमोनिया दिवस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर आशा प्रशिक्षण केन्द्र में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे द्वारा बताया गया कि कोविड महामारी के कारण निमोनिया और अन्य वजह से होने वाली मृत्यु में बढ़ोतरी हुई है। महामारी को नियंत्रित करने के लिये बढ़े हुये प्रयास बच्चों और वयस्कों दोनों में होने वाले श्वसन संक्रमण और मृत्यु को कम करने में योगदान करेंगे। निमोनिया एक तीव्र श्वसन संक्रमण है जो फेफड़ों को प्रभावित करता है। पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में निमोनिया के कारण कई परेशानियां हो सकती हैं। निमोनिया को नियंत्रित करने के लिये बच्चे को छ: महीने तक केवल स्तनपान करायें, पर्याप्त पूरक आहार खिलायें, विटामिन ए पूरक आहार दें, साबुन व पानी से हाथ धोना प्रोत्साहित करें, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें। कार्यक्रम में समस्त आशा कार्यकर्ताओं को निमोनिया जागरूकता हेतु ग्राम स्तर पर सम्पूर्ण प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद शाक्य एवं डी.सी.एम. श्री कमलेश मसीह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आशा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Similar News