यदी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा नाम तो शनिवार-रविवार ये काम जरूर निपटा लें

यदी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा नाम तो शनिवार-रविवार ये काम जरूर निपटा लें

Tejinder Singh
Update: 2019-02-22 16:06 GMT
यदी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा नाम तो शनिवार-रविवार ये काम जरूर निपटा लें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मतदाता सूची में पंजीयन कराने से वंचित रह गए नागरिक  23 और 24 फरवरी को अपना नाम जुड़वा सकेंगे। मतदाता सूची में नागरिकों के नाम जोड़ने के लिए दो दिन राज्य भर में विशेष मुहिम चलाई जाएगी। शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। शनिवार व रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नागरिकों से उनके नाम जोड़ने के लिए आवेदन स्वीकार करेंगे। 

बूथ स्तर पर उपलब्ध रहेंगे चुनाव आयोग के अधिकारी 

बीएलओ के पास पंजीयन फार्म क्रमांक 6, 7, 8 व 8अ उपलब्ध होंगे। साथ ही बीएलओ के पास 1 जनवरी 2019 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची भी उपलब्ध होगी। सभी मतदान केंद्रों पर निरक्षर वोटरों के लिए मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। गांवों में मतदाता सूची का चावडी वाचन भी किया जाएगा। सभी जिलाधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी को जिले की नागरी कल्याण संगठन और ग्रामसभा को भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सूचित किया गया है। मतदाताओं की सुविधा के लिए www.nvsp.in वेबसाइट पर ऑनलाइन नाम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध की गई है। मतदाता www.ceo.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1950 टोल फ्री क्रमांक शुरू किया गया है। नागरिक टोल फ्री नंबर पर फोन करके मतदाता सूची के बारे में जानकारी ले सकेंगे। 
 

Similar News