भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ रहा युवक घायल - वन विभाग ने घायल का कराया उपचार

भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ रहा युवक घायल - वन विभाग ने घायल का कराया उपचार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-25 14:08 GMT
भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ रहा युवक घायल - वन विभाग ने घायल का कराया उपचार

डिजिटल डेस्क बालाघाट जिले के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के पचपेड़ी मे वन्य प्राणी भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर हमला कर घायल कर दिया। जिसे लामता स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आज दिनाक 25 मई  को नगरवाड़ा तेंदूपत्ता समिति के अंतर्गत पचपेड़ी निवासी राजेन्द्र पिता हुकुमचंद रांहगडाले को तेंदूपत्ता तोड़ते समय भालू ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे वन विभाग द्वारा उपचार हेतु लामता स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी एन.एस.काकोडिया व सहयोगी स्टाप पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त कर पीडि़त युवक राजेन्द्र राहंगडाले के स्वास्थ्य उपचार हेतु चिकित्सक से सलाह ली और बेहतर उपचार देने की अपील की। साथ ही एक हजार रुपये राहत राशि दी गयी है। 
 रेंजर एन.एस.काकोडिया ने बताया कि युवक राजेन्द्र पचपेड़ी निवासी तेंदूपत्ता तोडऩे आज सुबह जंगल गया था। तेंदूपत्ता तोडऩे के दौरान अचानक भालू ने हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अन्य साथियों द्वारा भालू को भगाया गया। सूचना पर वन विभाग के अमले द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदाय की गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि घायल युवक ठीक है जिसका वन कर्मचारियों की उपस्थिति में उपचार किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News