पन्ना: आबकारी उडनदस्ता ने मडला में शराब दुकानों का किया निरीक्षण

  • आबकारी उडनदस्ता ने मडला में शराब दुकानों का किया निरीक्षण
  • शराब का अवैध परिवहन रोकने वाहनों की गई चैकिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 10:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक जिला अबाकारी अधिकारी शंभूदयाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी उडनदस्ता द्वारा पन्ना-छतरपुर की सीमा पर अवैध शराब का परिवहन रोकने हेतु वाहनों की सघन चैकिंग की गई। आबकारी उडनदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि ग्राम मडला और बरियारपुर में छतरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही सीमावर्ती शराब दुकानें मडला क्रमांक 1 और 2 का निरीक्षण किया गया। दुकान में नियुक्त विक्रेताओं को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि शराब दुकान पर शराब का विक्रय केवल नगद या यूपीआई के माध्यम से ही हो।

यह भी पढ़े -जे.के. सीमेण्ट कंपनी द्वारा ग्राम कोनी में आयोजित किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

किसी पर्ची, कूपन या अन्य सांकेतिक मुद्रा के माध्यम से न हो। दुकानों पर सीसीटीव्ही कैमरे चालू हालात में लगे हो और अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर 30 दिन तक की रिकॉर्डिंग उपलब्ध करानी होगी। सात दिवस के अंदर दुकान का स्टॉक ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किया जाए। दुकान के समस्त दस्तावेज दुकान पर उपलब्ध हो। किसी भी प्रकार की कमीं पाये जाने पर दुकान विक्रेता और लाइसेंसधारक के विरुद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आरक्षक कुलदीप जाटव, सोनू कोरकू, सोनू बुन्देला और सोहिल खान उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -मृत पूरन यादव के परिजनों को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहुंचाई सहायता राशि

Tags:    

Similar News