CSK Vs RCB Live updates: बेंगुलरु के सामने CSK ने रखा 192 रनों का लक्ष्य, जडेजा के 28 बॉल पर 62 रन, हर्षल ने आखिरी ओवर में दिए 37 रन

CSK Vs RCB Live updates: बेंगुलरु के सामने CSK ने रखा 192 रनों का लक्ष्य, जडेजा के 28 बॉल पर 62 रन, हर्षल ने आखिरी ओवर में दिए 37 रन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-25 10:34 GMT
CSK Vs RCB Live updates: बेंगुलरु के सामने CSK ने रखा 192 रनों का लक्ष्य, जडेजा के 28 बॉल पर 62 रन, हर्षल ने आखिरी ओवर में दिए 37 रन
हाईलाइट
  • IPL का 19 वां मैच चेन्नई और बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है
  • टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने चुनी बल्लेबाजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 191 रन का लक्ष्य रखा है। ऑलराउंडर जडेजा ने 28 बॉल पर शानदार 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े। उन्होंने IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। बेंगलुरु के लिए हर्षल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ही ओवर में डुप्लेसिस और सुरेश रैना को आउट किया।

प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

Tags:    

Similar News