NZ VS IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल रोहित की जगह शुभमन को मौका

NZ VS IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोटिल रोहित की जगह शुभमन को मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 05:31 GMT
हाईलाइट
  • BCCI ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान
  • चोटिल रोहित की जगह वनडे और टेस्ट टीम में उनके रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा भी की

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वहीं चोटिल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह वनडे और टेस्ट टीम में उनके रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा भी कर दी है। रोहित की जगह वनडे टीम में मयंक अग्रवाल और टेस्ट टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है। मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन ने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। 

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में मौका मिला है। तेज गेदबाज इशांत शर्मा, जो इस समय टखने की चोट से उबर रहे हैं, उनको भी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में रखा गया है। लेकिन उनका मैच में खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी। वहीं लोकेश राहुल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। 

रोहित वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में काफ इंजुरी (मांसपेशियों में खिंचाव) हुई थी। जिसके कारण वह अब वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। बता दें कि  भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब टीम इंडिया को उसके खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। जबकि पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में होगा।

टेस्ट टीम: 
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

वनडे टीम :
विराट कोहली(कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

Tags:    

Similar News