क्राइम: कार की ठोकर से सड़क के किनारे खेल रहे बच्ची हुई चोटिल

कार की ठोकर से सड़क के किनारे खेल रहे बच्ची हुई चोटिल
  • कार की ठोकर से बच्ची हुई चोटिल
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत दर्ज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमझिरिया स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पन्ना-अमानगंज सडक मार्ग में सडक के किनारे खेल रहे एक बच्ची अमानगंज से पन्ना की ओर आ रही एक कार द्वारा ठोकर मार दी जिससे बच्ची कल्लू पिता जग्गू गौड़ चोटिल होकर जिला अस्पताल पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराई गई। घटना 7 मई 2024 की है बच्ची कल्लू के मामा राजेन्द्र गौड़ उम्र 24 वर्ष ने घटना की रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी भांजी कल्लू बजरंगबली मंदिर के पास सडक के किनारे खेल रहे थी तभी अमानगंज की ओर से आ रही कार क्रमांक MP-20-WA-3333 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए।

उसकी भांजी को टक्कर मार दी जिससे उसे दाहिने पैर जांघ में चोटे आई खून निकलने लगा तथा दाहिने तरफ घुटने एवं ऊपर के ओठ में चोटें आईं हैं। जिस समय घटना घटित हुई उस समय वहीं खडा था कार चालक दुघर्टना करके पन्ना की ओर कार के साथ भाग गया। घटना के तुरंत बाद उसने अपनी भांजी को उठाया तथा अपनी मोटर साइकिल सेे इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आया और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   8 May 2024 5:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story