मप्र : छतरपुर में कोविड सेंटर में मरीज ने की आत्महत्या

मप्र : छतरपुर में कोविड सेंटर में मरीज ने की आत्महत्या

IANS News
Update: 2020-07-29 09:30 GMT
मप्र : छतरपुर में कोविड सेंटर में मरीज ने की आत्महत्या
हाईलाइट
  • मप्र : छतरपुर में कोविड सेंटर में मरीज ने की आत्महत्या

छतरपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने मरीजों के प्रति उपेक्षा बरते जाने का आरोप लगाया है ।

नगर पुलिस अधीक्षक उमेश शुक्ला ने बुधवार को बताया है कि बीती रात महोबा रोड पर स्थित कोविड सेंटर के ऊपरी हिस्से में समीर (35) नामक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

समीर के परिजन और कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम का आरोप है कि कोविड सेंटर में इलाज की कोई सुविधा नहीं मिली। उनका परिवार मरीज को भोपाल इलाज कराने ले जाना चाहता था, मगर मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुमति नहीं थी।

सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले ही समीर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसे महोबा रोड स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालिका छात्रावास को कोविड सेंटर में बदला गया है।

Tags:    

Similar News