क्राइम: अधिक रेट को लेकर दुकानदार को मारा चाकू, कोतवाली क्षेत्र की घटना

  • युवक और दुकानदार में विवाद
  • दुकानदार पर युवक ने चाकू से किया वार
  • चप्पल में ज्यादा रेट मांगने पर पनपा विवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कोतवाली थाना अंतर्गत छाटी पुलिस लाइन में जूते -चप्पल की दुकान में अधिक रेट की बात को लेकर उपजे विवाद में एक युवक ने दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहीद वार्ड निवासी साहिल खान और उसका बड़ा भाई दुकान में थे। तभी रात करीब 9.30 बजे हड्डीगोदाम क्षेत्र निवासी साहिल, मुसैफ अैर एक अन्य युवक दुकान पहुंचे।

चप्पल अधिक रेट में बेचने की बात को लेकर तीनों का दुकानदार से विवाद हो गया। साहिल नामक युवक ने दुकनदार को हाथ में चाकू मार दिया। घटना के बाद तीनों वहां से भाग गए।

Tags:    

Similar News