बड़ी कार्रवाई: झारखंड के खूंटी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे छह नक्सली गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के छह हार्डकोर नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का निवासी अमन खान, कर्रा निवासी मोहम्मद उमर, वसीफ खान उर्फ वसीफ उद्दीन, रनिया निवासी शमीम मियां, गुरुप्रसाद महतो और सुनील कंडुलना शामिल हैं।
इनमें अमन खान रेप केस के एक मामले का आरोपी है। इसके अलावा अन्य पर पहले से कई आपराधिक मामला दर्ज हैं। इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने घेराबंदी कर गरफ्तार किया। इनके पास से 315 बोर को एक देसी रायफल, 37 कारतूस सहित पीएलएफआई का लेटरपैड बरामद किया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|